फ़ॉलोअर

उन संख्यायों का वर्ग निकालना जिनके अन्त में 5 हो।

गुरुवार, 26 फ़रवरी 2009

उन संख्यायों का वर्ग निकालना जिनके अन्त में 5 हो।

15,25,35,45,85,105,115 इत्यादि का वर्ग।

step1-माना 35 का वर्ग निकालना है।

step2-पहले 5 का वर्ग 25 लिख लेगें व उसके आगे खाली जगह छोड़ देगें।जैसे .......25

step3-अब 25 के पहले 3 में( 3+1=4)4से गुणा कर के (3गुने4=12)लिख देगें।
अत: 35 का वर्ग=.......1225......

क्यों है ना आसान?अन्य स्व्यं हल करें।

एक और उदाहरण,
85 का वर्ग=8में(8+1=9)से गुणा करके उसके आगे 25 लिख देगे।
85 का वर्ग=72 25

0 टिप्पणियाँ: