पैटर्न समझे
1+3+5=$3^2$=9 (क्रम से तीन विषम संख्या इसलिए 3 का वर्ग )
1+3+5+7=$4^2$=16 (क्रम से चार विषम संख्या इसलिए 4 का वर्ग)
1+3+5+7+9=$5^2$=25 (क्रम से पांच विषम संख्या इसलिए 5 का वर्ग)
बस इसी तरह करना है |
क्यों है ना आसान ?
प्रस्तुतकर्ता prashant पर 1:59 pm
लेबल: विषम संख्याओं का योग, epic math, faster math, quicker math, sum of odd numbers, vaidik math
2 टिप्पणियाँ:
बढिया और मजेदार तरीका बताया जी
धन्यवाद
प्रणाम स्वीकार करें
आदरणीय
कृप्या वर्ड वेरिफिकेशन हटा देंगें तो मेहरबानी होगी। टिप्पणी करने में दिक्कत होती है और इसकी आवश्यकता भी नहीं है।
प्रणाम
एक टिप्पणी भेजें