फ़ॉलोअर

किसी भी संख्या का वर्ग निकालना

सोमवार, 18 मई 2009

Step-1 12

     × 12
(किनारे वाली दोनों संख्याओ को गुणा कर कर नीचे लिख लें)


4

Step-2 12

     × 12
(अब तिर्यक गुणा कर के (2×1+2×1=4)फिर जोड़कर बीच में लिख ले)

4
4

Step-3 12

×12(अन्त में इस किनारे वाली सं का गुणा कर के लिख दें)

144

सावधानी

मान लीजिये हमें 25 का वर्ग निकालना है।स्टेप 1 के अनुसार गुणा करने पर 25 आयेगा हम 5लिखेंगे तथा 2 हासिल लिख देंगे।अब स्टेप दो के अनुसार 20 आयेगा हम इसमे हासिल दो जोड़ लेगें फिर 22 का दो लिख देंगे व दो फिर हासिल हो जायेगा।अन्त में स्टेप तीन में चार में दो हासिल जोड़कर लिख देगें ।क्यों है ना आसान?


 

देखने में ये विधी बडी़ लग रही पर यह आपको समझाने में बडी़ हो गई है जब आप इसका प्रयोग करेंगे तो आप मन में ही इस तरह के गुणा कर सकते हैं।