फ़ॉलोअर
रक्त समबन्ध पर आधारित प्रश्न
रविवार, 21 फ़रवरी 2010
बहुत से प्रतियोगी परीछाओं में रक्त समबन्ध पर आधारित प्रश्न पुछे जाते हैं।इन्हे हल करने का तरीका-
प्र-एक चित्र की ओर संकेत करते हुये एक स्त्री ने कहा," यह महिला मेरे बेटे की मौसी के भाई के बेटे की दादी है"।तो उस स्त्री का उस चित्र वाली औरत से क्या समबन्ध है?
A-भाभी B-माँ C-दादी D-बहन
इस प्रश्न का हल कुछ लोग घंटो में तथा कुछ लोग तुरन्त दे सकते हैं।
इस तरह के प्रश्न को जल्दी हल करने का तरीका।
प्रश्न में कोई स्त्री कह रही है, मान लीजीए वो स्त्री आपकी मम्मी हैं।तो आपकी मम्मी मान लीजिए आप से कह रहीं हैं कि यह मेरे बेटे(यानी आप)की मौसी(आपकी मौसी) के भाई(आपके मामा) के बेटे की दादी(यानी आपकी नानी)हैं।
अत: चित्र आपके मम्मी की माँ की है अत: विकल्प B सही है।
इस तरह के प्रश्न को अपने उपर इमैजिन करके आसानी से लगाया जा सकता है?
एक प्रश्न इसी तरह स्व्यं करें-
नीरजा एक चित्र की तरफ इसारा करते हुये कहती है,"वह मेरे दादा के इकलौते पुत्र का पुत्र है"।तो नीरजा का उस चित्र से क्या सम्बन्ध है।
A-भाभी B-माँ C-दादी D-बहन
प्रस्तुतकर्ता prashant पर 12:02 am
लेबल: रक्त समबन्ध, epic math, faster math, math magic.vaidic math, prashant, quicker math, rapid math, relation.math
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
1 टिप्पणियाँ:
behatar prayas
एक टिप्पणी भेजें