फ़ॉलोअर
5 से गुणा
रविवार, 6 जून 2010
किसी संख्या में 5 से गुणा करने के लिए
पहले उसके आगे 0 बढ़ा लेंगे फिर
उसका आधा कर लेंगे बस क्यों है ना आसान
यह हम मन में ही कर सकते हैं जैसे -
75 *5
step1-750(७५ के आगे ० बढ़ा लेंगे )
step2-325 ( फिर 750 का आधा कर लेंगे )
प्रस्तुतकर्ता
prashant
पर
4:39 pm
1 टिप्पणियाँ
लेबल: 5 से गुणा, math and memory, math by prashant, rapid math
4 से गुणा
किसी संख्या में चार से गुणा करने के लिए
पहले उसे दुगुना कर लेंगे
फिर उसे एक बार और दुगुना कर लेंगे
जैसे-175 *4
step 1-350(175 का दुगुना )
step2-700(350 का दुगुना )
प्रस्तुतकर्ता
prashant
पर
4:26 pm
0
टिप्पणियाँ
लेबल: 4 से गुणा, epic math, faster math, quicker math, vaidik math
Squaring Quickly(जल्दी वर्ग करें )
शनिवार, 5 जून 2010
पैटर्न समझे ,
$51^2$ =50 *52+$1^2$=2601(उन संख्या का वर्ग जो जिनके अंत में एक हो 51 ,50 से एक अधिक है इस लिए 51 से एक घटा व जोड़ कर फिर दोनों का गुणा व 1का वर्ग कर जोड़ लेते है )
$61^ 2 $ =60 *62+$1^2$=3721
$59^2$=58 *60 +$1^2$=3481(जिनके अंत में नौ हो )
$58^2$= 56*60 +$2^2$=3364(यहाँ ध्यान दें,58 ,60से दो कम है )
प्रस्तुतकर्ता
prashant
पर
10:41 am
0
टिप्पणियाँ
लेबल: उन संख्या का वर्ग जो जिनके अंत में एक हो, Squaring Quickly(जल्दी वर्ग करें )
1089 का जादू
step1- तीन अंक की कोइ संख्या ले लेंगे जैसे 527
step2- अब उसको उल्टा कर लेंगे 725
step3- अब उनको परस्पर घटा लेंगे (725-527=198)
step4-प्राप्त उत्तर को फिर उल्टा कर लेंगे 891
step5- फिर उन्हें जोड लेंगे (198+891=1089)
यह किसी भी तीन अंक वाली संख्या के लिए सही है|
प्रस्तुतकर्ता
prashant
पर
10:23 am
0
टिप्पणियाँ
लेबल: 1089 का जादू, kalam, laden, obama, pkprashant
एक मजेदार ट्रिक
step1- 13837 नंबर लें
step2-अब उसमे अपनी उम्र का गुणा कर दें
step3-अब उसमे 73 का गुणा कर दें
अब आप एक मजेदार उत्तर पायेंगे
इसे कर के देखे
प्रस्तुतकर्ता
prashant
पर
10:00 am
0
टिप्पणियाँ
लेबल: उम्र, एक मजेदार ट्रिक, मजेदार, मजेदार गुणा
अपने दिमाग का प्रयोग करें
गुरुवार, 20 मई 2010
अगर आप से निम्न सवालों को हल करने को कहा जाए तो अधिकतर लोग कापी पेन लेकर बैठ जाएगे |
आप इनको दिमाग में भी बिना कापी व पेन के लगा सकते हैं उत्तर नीचे दिया गया है -
1-87+36
2-44-19
3-5 X 14.6
4-15 X 26
5-2.5 X 68
6-12 X 19
7-101 X 84
8-78 ÷ 6
9-50 X 38
10-5½ X 60
उत्तर
1-(87+3)+33=90+33=123
2-(44+1)-(19+1)=45-20=25
3-10\2 X 14.6=146/2 =73
4-30/2 X 26=30X 13=390
5-2.5 X 4 X17=10X17=170
6-12X(20+1) =240+12 =252
7-(100+1)X 84 = 8400+84=8484
8-78\2 X 3 =36\3 =12
9-100\2 X38 =100 X 19 =1900
10-(5+1\2) X60 =300 +30 =330
प्रस्तुतकर्ता
prashant
पर
1:17 am
0
टिप्पणियाँ
लेबल: अपने दिमाग का प्रयोग करें, easy math, epic math, super math, use your head
मजेदार गुणा
शुक्रवार, 14 मई 2010
- पैटर्न समझे
6×6 =36 होता है उसको निम्न तरह लिख कर फिर जोड़ लेंगे
666×666= 3 6
3 6 3 6
3 6 3 6 3 6
3 6 3 6
3 6
4 4 3 5 5 6
इसी तरह
555×555
777×777 ज्ञात करें
प्रस्तुतकर्ता
prashant
पर
2:31 pm
0
टिप्पणियाँ
लेबल: मजेदार गुणा, ganit ka jadu, math magic.vaidic math, prashant, prashant singh bansgaon, vaidik math
क्रम से दी हुई विषम संख्याओं का योग निकालना
प्रस्तुतकर्ता
prashant
पर
1:59 pm
2
टिप्पणियाँ
लेबल: विषम संख्याओं का योग, epic math, faster math, quicker math, sum of odd numbers, vaidik math
रक्त समबन्ध पर आधारित प्रश्न
रविवार, 21 फ़रवरी 2010
बहुत से प्रतियोगी परीछाओं में रक्त समबन्ध पर आधारित प्रश्न पुछे जाते हैं।इन्हे हल करने का तरीका-
प्र-एक चित्र की ओर संकेत करते हुये एक स्त्री ने कहा," यह महिला मेरे बेटे की मौसी के भाई के बेटे की दादी है"।तो उस स्त्री का उस चित्र वाली औरत से क्या समबन्ध है?
A-भाभी B-माँ C-दादी D-बहन
इस प्रश्न का हल कुछ लोग घंटो में तथा कुछ लोग तुरन्त दे सकते हैं।
इस तरह के प्रश्न को जल्दी हल करने का तरीका।
प्रश्न में कोई स्त्री कह रही है, मान लीजीए वो स्त्री आपकी मम्मी हैं।तो आपकी मम्मी मान लीजिए आप से कह रहीं हैं कि यह मेरे बेटे(यानी आप)की मौसी(आपकी मौसी) के भाई(आपके मामा) के बेटे की दादी(यानी आपकी नानी)हैं।
अत: चित्र आपके मम्मी की माँ की है अत: विकल्प B सही है।
इस तरह के प्रश्न को अपने उपर इमैजिन करके आसानी से लगाया जा सकता है?
एक प्रश्न इसी तरह स्व्यं करें-
नीरजा एक चित्र की तरफ इसारा करते हुये कहती है,"वह मेरे दादा के इकलौते पुत्र का पुत्र है"।तो नीरजा का उस चित्र से क्या सम्बन्ध है।
A-भाभी B-माँ C-दादी D-बहन
प्रस्तुतकर्ता
prashant
पर
12:02 am
1 टिप्पणियाँ
लेबल: रक्त समबन्ध, epic math, faster math, math magic.vaidic math, prashant, quicker math, rapid math, relation.math
कुल कितनी बार पत्र लिखा गया
सोमवार, 8 फ़रवरी 2010
राजेश के पाँच मित्र हैं सभी एक दूसरे को पत्र लिखते हैं(राजेश को लेकर)।कुल कितनी बार पत्र लिखा गया?
इस तरह के प्रश्न कई परीछाओं में पुछे जाते हैं?
इसे हल करना एकदम आसान है,सूत्र n*(n-1) से
उप्रोक्त प्रश्न के लिए 6*(6-1)
6*5
30
राजेश को लेकर कुल 6 लोग हैं।
प्रस्तुतकर्ता
prashant
पर
10:09 pm
0
टिप्पणियाँ
कुल कितने बार हाथ मिलाये गये?
किसी समारोह में 10 व्यक्ति मिलते हैं।सभी एक दुसरे से हाथ मिलाते हैं।बताओ कुल कितने बार हाथ मिलाये गये?
इस तरह के प्रश्न कई परीछाओं में पुछे जाते हैं?
इसे हल करना एकदम आसान है,सूत्र n*(n-1)\2 से
उप्रोक्त प्रश्न के लिए 10*(10-1)/2
10 *9/2
90/2
45
प्रश्न में जितने व्यक्ति रहेंगे n के जगह वही रखना है।
प्रस्तुतकर्ता
prashant
पर
10:08 pm
0
टिप्पणियाँ
किसी भी संख्या का वर्ग निकालना
सोमवार, 18 मई 2009
Step-1 12
× 12
(किनारे वाली दोनों संख्याओ को गुणा कर कर नीचे लिख लें)
4
Step-2 12
× 12
(अब तिर्यक गुणा कर के (2×1+2×1=4)फिर जोड़कर बीच में लिख ले)
4
4
Step-3 12
×12(अन्त में इस किनारे वाली सं का गुणा कर के लिख दें)
144
सावधानी
मान लीजिये हमें 25 का वर्ग निकालना है।स्टेप 1 के अनुसार गुणा करने पर 25 आयेगा हम 5लिखेंगे तथा 2 हासिल लिख देंगे।अब स्टेप दो के अनुसार 20 आयेगा हम इसमे हासिल दो जोड़ लेगें फिर 22 का दो लिख देंगे व दो फिर हासिल हो जायेगा।अन्त में स्टेप तीन में चार में दो हासिल जोड़कर लिख देगें ।क्यों है ना आसान?
देखने में ये विधी बडी़ लग रही पर यह आपको समझाने में बडी़ हो गई है जब आप इसका प्रयोग करेंगे तो आप मन में ही इस तरह के गुणा कर सकते हैं।
प्रस्तुतकर्ता
prashant
पर
10:02 pm
1 टिप्पणियाँ